21. ''मनोज ने तो अपने बाल धूप में सफेद किए हैं'' का आशय है (A) मनोज बहुत समझदार है (B) मनोज बूढ़ा हो गया है (C) मनोज अब तक मूर्ख है (D) मनोज ने उम्र भर परिश्रम किया है उत्तर- (C)
22. 'गंगाजली उठाना' मुहावरे का अर्थ है? (A) गंगा नहाना (B) एक पात्र में गंगाजल भरना (C) कसम खाना (D) बड़बोलापन उत्तर- (C)
23. 'खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे' का अर्थ है? (A) अपने से बड़ों पर क्रोध करना (B) कायरतापूर्ण व्यवहार करना (C) किसी बात पर शर्मिन्दा होकर क्रोध करना (D) अपनी शर्म छिपाने के लिए व्यर्थ झुंझलाना उत्तर- (C)
24. 'काठ की हाण्डी बार-बार नहीं चढ़ती' का अर्थ है? (A) दुर्भाग्य की मार बार-बार नहीं होती (B) बुरे दिन हमेशा नहीं रहते (C) छल-कपट का व्यवहार हमेशा नहीं चलता (D) लकड़ी का बर्तन अग्नि से जल सकता है उत्तर- (C)
25. तलवा सहना (A) दवा लगाना (B) उपचार करना (C) खुशामद करना (D) सुलाने की कोशिश करना उत्तर- (C)
26. 'हाथ कंगन को आरसी क्या' का सही अर्थ दिए गए विकल्पों में से चुनिए? (A) गुणी को आडम्बर की जरूरत नहीं (B) धनी के लिए पैसे का महत्त्व नहीं (C) प्रत्यक्ष के लिए प्रमाण की आवश्यकता नहीं (D) बलवान को सहयोगी की जरूरत नहीं उत्तर- (A)
27. 'शैतान की आँत' मुहावरे का अर्थ है? (A) अत्यन्त धूर्त व्यक्ति (B) अत्यन्त नगण्य वस्तु (C) बहुत लम्बी वस्तु (D) अत्यन्त लाभदायक वस्तु उत्तर- (A)
28. 'आधा तीतर आधा बटेर' मुहावरे का अर्थ है? (A) सामंजस्यपूर्ण (B) छोटा-बड़ा होना (C) रंग-बिरंगा होना (D) बेमेल तथा बेढंगा उत्तर- (D)
29. 'चैन की बंशी बजाना' मुहावरे का अर्थ है? (A) प्रसन्न करना (B) दुःख दूर करना (C) मौज लेना (D) लापरवाह हो जाना उत्तर- (C)
30. 'जब मित्र ने उसका सारा धन हजम कर लिया तो उसकी 'आँखें खुली' इस मुहावरे का अर्थ हैं? (A) सच्चाई समझ में आना (B) डर जाना (C) होश में आना (D) नींद खुलना उत्तर- (A)